बाजार की आज मजबूती के साथ शुरुआत हुई, लेकिन बाजार बंद होने तक ये मजबूती बरकरार नहीं रह सकी। बाजार में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली से बिकवाली का दबाव देखा गया। डाओ फ्यूचर्स में कमजोरी से सेंटिमेंट बिगड़ा।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,651 का निचला स्तर जबकि 16,945 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,614 का निचला स्तर जबकि 56,567 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,134 का निचला स्तर जबकि 35,935 का ऊपरी स्तर छुआ।
निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 100 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 100 अंकों की रिकवरी देखी गई। निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 265 अंक फिसला, वहीं सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 865 अंक लुढ़का। वहीं निफ्टी बैंक भी ऊपरी स्तर से करीब 700 अंक तक टूटा।
सेंसेक्स (Sensex) 33 अंक या 0.06% चढ़ कर 55,702, निफ्टी 50 (Nifty 50) 5 अंक या 0.03% चढ़ कर 16,682 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 32 अंक या 0.09% गिर कर 35,233 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 4.24%, ब्रिटानिया 3.20%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.35% और सन फार्मा 2.53% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
इसके अलावा आज के कारोबार में ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एंजेल वन 6.29%, बोरोसिल रिन्युएबल 7.25%, कमजोर नतीजों से इंटेलेक्ट डिजाइन 6.72% और कैनफिन होम्स 5.35% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस रहने वाले शेयरों में एबीबी 10.26%, मैट्रीमोनि डॉट कॉम 4.75% तक चढ़ कर बंद हुए। प्रीवि स्पेश्यालिटी केमिकल को नोटिस मिलने के बाद 5.6% और दीपक नाइट्राइट 5.57% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आईटी शेयरों का दबदबा रहा। टेक महिंद्रा 4.17%, हीरो मोटोकॉर्प 3.82%, इंफोसिस 3.23% और एचसीएल टेक 2.59% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के काराबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में हाइकल 12.26%,केपीआर मिल 5%,वैरॉक इंजीनियरिंग 6.53% और सीमेंस 4.64% तक के उछाल के साथ बंद हुए। शेयर मंथन, 5 मई, 2022)
Add comment