वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों की वजह से भारतीय बाजार की आज मजबूती के साथ शुरुआत हुई। खास बात यह रही कि बाजार की मजबूती पूरे कारोबार के दौरान बनी रही। बाजार के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली।
6 मई के बाद निफ्टी 16,660 के ऊपर निकला। आज के कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स के मुकाबले निफ्टी बैंक का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। खास बात यह रही कि स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,506 का निचला स्तर जबकि 16,695 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,466 का निचला स्तर जबकि 56,082 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,748 का निचला स्तर जबकि 36,083 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 1041 अंक या 1.90% चढ़ कर 55,925, निफ्टी 50 (Nifty 50) 309 अंक या 1.89% चढ़ कर 16,661 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 213 अंक या 0.60% चढ़ कर 35,827 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन 4.96% और अच्छे नतीजों के कारण एमएंडएम में 4.78% तक की तेजी देखी गई।लंबे समय बाद आईटी शेयरों में खरीदारी देखी गई। इंफोसिस 4.48% और एचसीएल टेक 3.59% तक के उछाल के साथ बंद हुए। एलएंडटी (L&T) भी 3.78% मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 2.21%, जेएस डब्लू स्टील 1.74%, नतीजों से पहले सनफार्मा में 1.73% का दबाव देखा गया। वहीं डॉ रेड्डीज 0.46% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में फोकस में जोमैटो का शेयर रहा जिसमें लंबे समय तक गिरावट के बाद आज 14.50% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। जोमैटो के शेयरों में आज करीब 64 लाख शेयरों में ब्लॉक डील भी देखने को मिला। बेहतर नतीजों के कारण गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट में 12.44% तक की मजबूती देखी गई। वहीं सिटी यूनियन बैंक में लंबे करेक्शन के बाद आज 9.48% तक का उछाल देखा गया। कमजोर नतीजों के कारण हाइकल में 7.39% तक की कमजोरी देखी गई। डिक्सन टेक में बेहतर नतीजों के कारण 11.19% तक की मजबूती देखने को मिली। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में मेट्रो ब्रांड्स 9.45%, 3M इंडिया 10.88% और एफल लिमिटेड में 10.25% तक की खरीदारी देखने को मिली। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में यूपीएल डॉ लाल पैथलैब्स 4.91%, ईजी ट्रिप प्लानर्स 4.43%, टाटा एलेक्सी 3.12% और थायरोकेयर 3.17% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 30 मई, 2022)
Add comment