वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों की वजह से भारतीय बाजार की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। खास बात यह रही कि कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज का कारोबार मिला-जुला रहा। बाजार में निचले स्तर से रिकवरी का प्रयास भी देखने को मिला।
एक समय तो ऐसा भी आया जब निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में भी थोड़ी देर के लिए लौटे। कल की तेजी के बाद बाजार आज ऊपरी स्तर से थोड़ा हल्का हुआ। कारोबार के आखिरी घंटों में बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के साथ बाजार लाल निशान में बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,522 का निचला स्तर जबकि 16,691 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,369 का निचला स्तर जबकि 55,925 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,289 का निचला स्तर जबकि 35,882 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 359 अंक या 0.64% गिर कर 55,566, निफ्टी 50 (Nifty 50) 77 अंक या 0.46% गिर कर 16,584 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 339 अंक या 0.95% गिर कर 35,487 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से 60 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 200 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 200 अंकों की रिकवरी देखी गई।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोटक बैंक 2.96% एचडीएफसी (HDFC) 2.56%, खराब नतीजों के कारण सन फार्मा में 3.12% की गिरावट देखी गई,तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 1.21% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में मेट्रोपोलिस 4.92%, गोदरेज कंज्यूमर्स 3.71%, आईओएल केमिकल्स 7.21% और एलआईसी (LIC) 3.16% तक गिर कर बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एचओईसी (HOEC) जो बेहतर नतीजों के कारण 16.17% तक चढ़ा। भारत डायनेमिक्स को रक्षा मंत्रालय से करीब 3000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की खबर के बाद शेयर में 4.98% की तेजी के साथ बंद हुआ। आज एक्सचेंज से जुड़े शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इसमें बीएसई (BSE) 9.70%, सीडीएसएल (CDSL) 11.04%,एमसीएक्स (MCX) 5.60% तक चढ़ कर बंद हुए। एमएससीआई इंडेक्स में रीबैलेंसिंग के कारण टाटा एलेक्सी को इंडेक्स में जगह मिलने से शेयर में 3.77% तक उछाल देखने को मिला।
कारोबारी सत्र के दौरान ब्रेंड क्रूड 124 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया।इस वजह ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखी गई। ओएनजीसी (ONGC) 5%, ऑयल इंडिया 6.65% और गेल 2.33% तक चढ़ कर बंद हुआ। बेहतर नतीजों के कारण एमएंडएम 3.61%, कोल इंडिया 3.04% और जेएस डब्लू स्टील 2.30% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में इंफो एज 9.44%, पीरामल एंटरप्राइजेज 6.62%,, कैम्स (CAMS) 9.34% और जीएसएफसी 5.94% तक चढ़ कर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 मई, 2022)
Add comment