वैश्विक बाजारों से आज मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार उतार चढ़ाव के बीच फिसलते दिखे।
250 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच डाओ 60 अंक फिसलकर बंद हुआ। नैस्डैक में 0.7% की गिरावट देखी गई। एसजीएक्स (SGX) की कमजोर शुरुआत हुई और बाद में यह कमजोरी बढ़ती हुई देखी गई। मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई। बाजार में तीन दिनों से चली आ रही तेजी के बाद आज का कारोबार बड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहा। कारोबार के आखिरी सत्र में निचले स्तर से रिकवरी के बाद बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,710 का निचला स्तर जबकि 15,892 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 52,771 का निचला स्तर जबकि 53,301 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,503 का निचला स्तर जबकि 33,745 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 16 अंक या 0.03% चढ़ कर 53,177, निफ्टी 50 (Nifty 50) 18 अंक या 0.11% चढ़ कर 15,850 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 169 अंक या 0.50% गिर कर 33,642 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 140 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 400 अंकों का सुधार देखा गया। निफ्टी बैंक में करीब 140 अंकों की रिकवरी देखी गई।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी 5.55%, हिंडाल्को 4.12%, एम एंड एम 2.71% और कोल इंडिया 2.39% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा सीआईई 8.11%, ऑयल इंडिया 6.92%, 3 एम इंडिया 5.64% और जीई शिपिंग 7.45% चढ़ कर बंद हुए । निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाइटन 3.54%, एशियन पेट्स 3.35%, बजाज फिनसर्व 1.99% और डिवीज लैब 1.63% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में वेलस्पन इंडिया 6.25%, चंबल फर्टिलाइजर्स 5. 21%, आईईएक्स 4.43% और एमटीएआर टेक्नोलॉजीज 3.99% तक गिर कर बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में जोमैटो रहा जिसमें ब्लिंकिट के साथ सौदा बाजार को रास नहीं आया और करीब 8.43% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद करने के सरकार के फैसले से पेपर शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। रुचिरा पेपर 11.51%, जेके पेपर 6.03%, स्टार पेपर 4.42%,ओरिएंट पेपर 4.39% और आंध्रा पेपर में 3.60% तक की तेजी देखी गई। वहीं सरकार की ओर से सभी 8 सीट वाली गाड़ियों में 6 एयरबैग अनिवार्य करने के फैसले से राणे मद्रास के शेयर में 7.71% का उछाल देखा गया। इसके अलावा ऑटो शेयरों में भी तेजी देखी गई। फोर्स मोटर्स 13.36%, एसएमएल इसुजु 3.43% और एमएंडएम 2.71% चढ़कर अब तक के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।
( शेयर मंथन 28 जून, 2022)
---------------
Add comment