वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। यूएस फेडरल रिजर्व के 0.75 फीसदी बढ़ाने के ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार में तेजी दिखी।
फेड की कमेंट्री के बाद अमेरिकी बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिला। डाओ जोंस में 400 अंकों की तेजी देखी गई। नैस्डैक में 4% का शानदार उछाल देखा गया। एसजीएक्स निफ्टी की आज मजबूत शुरुआत हुई। मजबूत वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की शानदार तेजी के साथ शुरुआत हुई। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार में खरीदारी बढ़ी।बाजार लगातार दो दिनों से शानदार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बाजार की तेजी में मिड कैप और स्मॉल कैप का भी योगदान काफी अहम रहा। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 16,746 का निचला स्तर जबकि 16,948 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,236 का निचला स्तर जबकि 56,914 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 37,028 का निचला स्तर जबकि 37,414 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 1041 अंक या 1.87% चढ़ कर 56,858 निफ्टी 50 (Nifty 50) 287 अंक या 1.73% चढ़ कर 16,929 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.62% या 594 अंक चढ़ कर 37,378 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस सबसे ऊपर रहा। बेहतर नतीजे और दमदार कमेंट्री के कारण शेयर 10.63% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं बजाज फिनसर्व भी दमदार नतीजों के कारण 10.03% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं टाटा स्टील में 4.60% और कोटक बैंक में 4.24% तक की मजबूती देखी गई। निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में श्री सीमेंट रहा जिसमें नतीजों के बाद 2.89% तक की कमजोरी देखी गई। भारती एयरटेल में आज सुबह से ही दबाव देखा गया और शेयर 1.19% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.98% और नतीजों से पहले सिप्ला में 0.68% तक की कमजोरी देखी गई। कारोबार के दूसरे हिस्से में इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 11.68% तक की तेजी देखी गई। आईएफबी (IFB) इंडस्ट्रीज 10.61%, मेट्रो ब्रांड्स 9.56% तक चढ़ कर बंद हुए। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद तानला प्लैटफॉर्म में 8.76% तक का उछाल देखा गया।
आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में वीआईपी इंडस्ट्रीज 6.30%, बायोकॉन 5.12%, टीमलीज 4.08% औॉर जीएसके फार्मा 3.60% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आईटी शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली। माइंडट्री 6.01%, एलएंडटी इंफोटेक 5.35%, इंफोसिस 3.15% और एलएंडटी टेक 3.20% तक चढ़ कर बंद हुए। फाइनेंशियल शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। एसबीआई कार्ड में नतीजों के बाद 4.54% तक का उछाल देखा गया। वहीं नतीजों से पहले एसबीआई लाइफ में 3.66% तक की तेजी दिखी। एचडीएफसी (HDFC) लाइफ में 1.99% तक की मजबूती देखी गई। आज एचडीएफसी लाइफ में 20 लाख से ज्यादा के शेयरों में बड़े सौदे भी देखने को मिले। एचडीएफसी एएमसी में 2.04% तक की मजबूती देखी गई। मजबूत बाजार में रियल्टी शेयर भी पीछे नहीं रहे। डीएलएफ (DLF) 3.62%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 2.28%, फीनिक्स मिल्स 2.10% और आईऔरबी रियल एस्टेट में 2.23% तक की मजबूती देखने को मिली। मेटल शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। टाटा स्टील 4.60%, जिंदल स्टील एंड पावर 2.99%, जेएस डब्लू स्टील 2.32% और रत्नामणि मेटल 1.42% तक चढ़ कर बंद हुए। निजी बैंकों के शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखी गई।कोटक बैंक 4.24%, इंडसइंड बैंक 3.87%, आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक 2.38% और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 1.76% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन 28 जुलाई, 2022)
Add comment