इस हफ्ते के कारोबारी सत्र के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। मासिक निपटान के दबाव के अलावा जैक्सन होल बैठक का भी असर देखा गया।
अमेरिकी बाजारों में दो दिनों की गिरावट थमती दिखी। डाओ 320 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं IT शेयरों में खरीदारी से नैस्डैक 1.7% उछला। एसजीएक्स (SGX) की आज मजबूती के साथ शुरुआत हुई। भारतीय बाजार की भी मजबूती के साथ शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,519 का निचला स्तर जबकि 17,686 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 58,723 का निचला स्तर जबकि 59,322 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 38,847 का निचला स्तर जबकि 39,337 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 59 अंक या 0.10% चढ़ कर 58,834, निफ्टी 50 (Nifty 50) 36 अंक या 0.21% चढ़ कर 17,559 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 36 अंक या 0.09% चढ़ कर 38,987 पर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 1.2% की कमजोरी देखी गई। निफ्टी 500 में 0.61% का नुकसान देखने को मिला। निफ्टी बैंक में 0.10% की मामूली बढ़त देखी गई। निफ्टी मिडकैप में 0.40% और निफ्टी स्मॉलकैप में 1.50% की तेजी रही। इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 5.55%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 4%, टाइटन 4% और एनटीपीसी (NTPC) में 3.3% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस 5%, टीसीएस (TCS) 5%,एशियन पेंट्स 4.75%, विप्रो 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते शानदार बढ़त वाले वाले शेयरों में आरबीएल बैंक (RBL) 24%, यूफ्लेक्स 20% , एल्गी इक्विपमेंट्स 17%, मझगांव डॉक 15.55% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते गिरावट वाले शेयरों में हात्सुन एग्रो प्रोडक्ट 10%, एम्फैसिस 9.5%, एचपीसीएल 8.5% और एपीएल अपोलो 8%तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जहां तक सेक्टर के प्रदर्शन का सवाल है तो इस हफ्ते आईटी शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली, इसमें एम्फैसिस 10%, कोफोर्ज 7%, माइंडट्री 6% और टीसीएस 5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। फार्मा शेयरों की हालत भी इस हफ्ते खराब देखने को मिली। ल्यूपिन 5.5%, स्ट्राइड्स फार्मा 5%, नैटको फार्मा 4% और अरविंदो फार्मा 3.5% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। इस हफ्ते सबसे ज्यादा एक्शन सरकारी बैंकों के शेयरों में देखने को मिला। सेंट्रल बैंक 10%, इंडियन बैंक 8.6%, पंजाब नेशनल बैंक 7% और बैंक ऑफ बड़ौदा 7% तक के उछाल के साथ बंद हुए। इस हफ्ते रियल्टी शेयरों में चढ़ने वालों में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट 6%, प्रेस्टिज एस्टेट्स 2%, डीएलएफ (DLF) 2% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 1.5% तक चढ़ कर बंद हुए। एनर्जी शेयरों में चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 4%, ओएनजीसी (ONGC) 2%, पावरग्रिड 1.25% और गेल (GAIL) 1.1% तक चढ़ कर बंद हुए। मेटल शेयरों में भी इस हफ्ते खरीदारी देखने को मिली। रत्नामणि मेटल्स 6%, हिंदुस्तान कॉपर 4.5%, जिंदल स्टील एंड पावर 4% और नाल्को 3.4% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 26 अगस्त 2022)
Add comment