वैश्विक बाजारों में कमजोरी देखी गई। अमेरिकी बाजार लगातार 4 दिनों से गिरावट पर बंद हुआ। पिछले 2 दिनों में डाओ जोंस करीब 600 अंक लुढ़का। नैस्डैक 2 दिनों में 1.5% से ज्यादा फिसला।
एसजीएक्स निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय बाजार की आज भारी गिरावट के साथ शुरुआत होते दिखी। कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। बाजार ने कुछ हद तक रिकवरी देखी गई, हालाकि आखिरी घंटे में बिकवाली हावी होने से बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। बाजार के गिरावट में दिग्गज शेयरों का योगदान ज्यादा रहा। गिरावट वाले इंडेक्स में आईटी, मेटल और ऑयल एंड गैस की भूमिका अहम रही। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,522 का निचला स्तर जबकि 59,310 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,468 का निचला स्तर जबकि 17,696 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,803 का निचला स्तर जबकि 39,668 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.29% या 770 अंक गिर कर 58,766 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.22% या 216 अंक गिर कर 17,543 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.60% या 235 अंक गिर कर 39,301 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 70 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 250 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 500 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 3.88%, ओएनजीसी (ONGC) 2.81%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.94%और टीसीएस (TCS) 2.47% कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में गिरने वाले शेयरों में पीरामल एंटरप्राइजेज 3.48%, परसिस्टेंट सिस्टम 3.35%, नाल्को 3.48% और मणप्पुरम फाइनेंस 2.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में एमएमटीसी (MMTC), दीपक फर्टिलाइजर्स 5%, इंडिगो पेंट्स 3.81% और रूट मोबाइल 3.50% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। रूट मोबाइल में 1.59% इक्विटी का सौदा भी देखने को मिला। आज के कारोबार में खबरों वाले शेयरों में अशोक लेलैंड में 5.68% तक की तेजी देखी गई। इसकी वजह कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर को यूएई (UAE) में बसों के लिए ऑर्डर मिलना था। वहीं एमएम फोर्जिंग के Abhinava Rizel में 88% हिस्सा खरीद की खबर से शेयर 4.30% तक चढ़ कर बंद हुआ। टीटीएमएल (TTML) में 25 लाख से ज्यादा शेयरों के ब्लॉक डील देखने को मिला। शेयर 17.61% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं घाटा बढ़ने और सीएफओ के इस्तीफे से शेयर पर दबाव देखा गया और 3.24% तक गिर कर बंद हुआ। आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में एफएमसीजी (FMCG) और ऑटो शेयर रहे। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.55%, आयशर मोटर्स 1.57% और हीरो मोटोकॉर्प 1.37% तक चढ़ कर बंद हुए। ऑटो इंडेक्स ने आज अब तक के उच्चतम स्तर को छूने में कामयाब रहा। वहीं फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस के चढ़ने वाले शेयरों में जीएमआर इंफ्रा6.82%, एसआरएफ (SRF) 4.83%, टाटा कम्यूनिकेशंस 4.56% और एबीबी 4.32% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। नकदी के चढ़ने वाले शेयरों में पॉली मेडिक्योर 9.58%, ड्रेजिंग कॉर्प 5.81%, जोमैटो 7.77% और एपीएल अपोलो 8.51% तक चढ़ कर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 01 सितंबर, 2022)
Add comment