मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद कल अमेरिकी बाजार में में हल्का रिबाउंड देखने को मिला। डाओ जोंस पर 400 अंकों की रेंज में कारोबार देखा गया।
आखिरी घंटे में रिकवरी देखने को मिली। डाओ जोंस 30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निचले स्तर से करीब 250 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। नैस्डैक 0.75% ऊपर बंद हुआ। एसजीएक्स निफ्टी (SGX) की सुस्त शुरुआत हुई , हालाकि बाद में धीरे-धीरे तेजी देखी गई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के कारण भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बैंक निफ्टी ने शुरू के आधे घंटे में ही 41,840 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। हालाकि बाद में ऊपरी स्तर पर भारी मुनाफावसूली के कारण बैंक निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 600 अंक गिर कर बंद हुआ।सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,866 का निचला स्तर जबकि 60,676 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,861 का निचला स्तर जबकि 18,096 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,153 का निचला स्तर जबकि 41,840 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.68% या 413 अंक गिर कर 59,934 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.70% या 126 अंक गिर कर 17,877 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.47% या 196 अंक गिर कर 41,209 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 3.98%, इंफोसिस 2.89%, टेक महिंद्रा 2.84% और सिप्ला 2.51% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले दूसरे शेयरों में एप्टस वैल्यू 6.80%, गुजरात पीपावाव 5.66%, एल्गी इक्विपमेंट 4.89% और ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स 3.09% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। टायर शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखी गई। सिएट 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। साउथ इंडियन बैंक भी आज 19.54% चढ़ कर बंद हुआ। साउथ इंडियन बैंक में करीब 5.15 करोड़ के शेयरों में बड़े सौदे होते दिखे। ज्वेलरी शेयरों मे भी खरीदारी देखने को मिली। कल्याण ज्वेलर्स 6% तक चढ़ कर बंद हुए। इंडियन होटल्स भी 5% मजबूत बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले में मारुति सुजुकी 2.7%, पावर ग्रिड 2.17%, आयशर मोटर्स 2.27% और एनटीपीसी (NTPC) 1.6% तक चढ़ कर बंद हुए । एनटीपीसी में आज 62 लाख से अधिक शेयरों में ब्लॉक डील भी देखने को मिला। आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में एमआरएफ (MRF) 7.90%, अपोलो टायर्स 6.56%, पूनावाला फिनकॉर्प 6.15% और ईआईडी पैरी 5.32% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन 15 सितंबर, 2022)
Add comment