वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट देखी गई।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली दर्ज हुई। डाओ में 630 अंकों की गिरावट रही, वहीं नैस्डैक 3.8% नीचे बंद हुआ। सितंबर महीने में रोजगार के मजबूत आंकड़ों से बाजार का मूड बिगड़ गया। 76% जानकारों का मानना है कि फेड अगली पॉलिसी में 0.75% से दरें बढ़ाएगा। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की भी करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव का मौहाल देखा गया। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से सुधार देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,366 का निचला स्तर जबकि 58,125 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,065 का निचला स्तर जबकि 17,280 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,518 का निचला स्तर जबकि 39,316 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.34% या 200 अंक गिर कर 57, 991 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.43.% या 74 अंक गिर कर 17,241 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.22% या 85 अंक गिर कर 39,093 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। हालाकि दिन के दौरान निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक में रिकवरी भी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तर से करीब 175 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 625 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 600 अंक सुधरा। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स रहा जिसमें 4% तक की गिरावट देखी गई। कमजोर जेएलआर के आंकड़ों के कारण ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से डाउनग्रेड की रेटिंग का असर शेयर पर देखने को मिला। वहीं टाटा कंज्यूमर 3%, हीरो मोटोकॉर्प 2.5% और एशियन पेंट्स 2% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 3%, नतीजों से पहले टीसीएस में खरीदारी दिखी और यह 1.75% तक चढ़ कर बंद हुआ । वही एचडीएफसी लाइफ 1.21% और मारुति सुजुकी 0.95% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज फोकस में रहने वाले शेयरों में गार्डेन रीच 17% तक चढ़ कर बंद हुआ । वहीं विनिवेश विभाग की ओर से आईडीबीआई बैंक में हिस्सा बिक्री के ईओआई यानी EoI (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) जारी किए जाने से शेयर में 9.5% तक की तेजी देखी गई। वहीं बोरोसिल लिमिटेड भी करीब 7.85% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। इसके अलावा आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली रही उसमें आईबी हाउसिंग फाइनेंस 5.86%, जीई शिपिंग 4.38% और वरुण बेवरेजेज 4.02% और डेल्हीवरी 4.39% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में जिन शेयरों में खरीदारी रही उनमें आरवीएनएल (RVNL) 6.94%, एंजेल वन 5.48%, इरकॉन इंटरनेशनल 5.35% और स्पार्क (SPARC) 4.14% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन 10 अक्टूबर, 2022)
Add comment