वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। भरपूर उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजारों में कारोबार देखा गया। 4 दिनों की गिरावट के बाद कल डाओ पर हल्की बढ़त देखने को मिली।
550 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ और डाओ 36 अंक चढ़ कर बंद हुआ। एसऐंडपी (S&P) 500 और नैस्डैक पर लगातार 5 दिनों से कमजोरी देखी गई। नैस्डैक में 1% की गिरावट देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव का मौहाल देखा गया। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से सुधार देखा गया। भारतीय बाजार में लगातर तीन दिनों की गिरावट थमती नजर आई।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,086 का निचला स्तर जबकि 57,688 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,960 का निचला स्तर जबकि 17,142 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,606 का निचला स्तर जबकि 39,164 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.84% या 478 अंक चढ़ कर 57,626 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.82% या 140 अंक चढ़ कर 17,124 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.05% या 406 अंक चढ़ कर 39,118 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 160 अंक सुधरा। सेंसेक्स में 550 अंकों का सुधार देखा गया।, निफ्टी बैंक भी निचले स्तर से 500 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 3.5%, कोल इंडिया 3%, ऐक्सिस बैंक 3% और बजाज ऑटो 2.8% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 1.6%, डॉ रेड्डीज 1%, भारती एयरटेल 0.80% और टाइटन 0.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में किर्लोस्कर ऑयल इंजन 10.5%, ला ओपाला 8%, गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स 8% और मझगांव डॉक 6.5% तक के उछाल के साथ बंद हुए। कुछ चुनिंदा शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। इसमें रेमंड 15%,जेबीएम (JBM) ऑटो 12%, जेडएफ (ZF) कमर्शियल व्हीकल 4% और आईडीएफसी (IDFC) 5% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में एस्टर डीएम हेल्थकेयर 4.8%, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज 4.17%, राइट्स (RITES) 4.3% और जीई शिपिंग 3.3% तक गिर कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 12 अक्टूबर, 2022)
Add comment