शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 685, निफ्टी 171 अंक चढ़ कर बंद

अमेरिकी बाजारों में दमदार वापसी देखने को मिली। डाओ जोंस 825 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। डाओ में निचले स्तर से करीब 1400 अंकों का सुधार देखा गया।

 शुरुआती गिरावट के बाद अमेरिकी बाजार संभले। लगातार 6 दिन की गिरावट के बाद नैस्डैक, एसऐंडपी (S&P) 500 पर भी 2.2-2.6% तक का उछाल देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) भी शानदार मजबूती के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की भी तेजी के साथ शुरुआत हुई। 

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,170 का निचला स्तर जबकि 17,348 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 57,848 का निचला स्तर जबकि 58,435 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 39,196 का निचला स्तर जबकि 39,571 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 1.01% या 171 अंक चढ़ कर 17,186 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1.20% या 685 अंक चढ़ कर 57,920 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.76% या 682 अंक चढ़ कर 39,305 पर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 0.81% की कमजोरी देखी गई। वहीं निफ्टी बैंक में मामूली 0.22% तक चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 1.64% और निफ्टी मिडकैप 2.81% तक की कमजोरी देखी गई।

इस हफ्ते निफ्टी में चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 3%, ऐक्सिस बैंक 6%, एचसीएल (HCL) टेक 4.6% और सन फार्मा 2.5% की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में विप्रो 8%, एसबीआई लाइफ 5.11%, ओएनजीसी (ONGC) 4.8% और एशियन पेंट्स 4.8% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में कैस्ट्रॉल इंडिया 9%, एंजेल वन 8%, फेडरल बैंक 7.8% और राइट्स (RITES) 6% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। 

वहीं इस हफ्ते गिरने वाले शेयरों में इंडिया सीमेंट 16%, जोमैटो 11%, महिंद्रा लाइफस्पेस 10%, इकलर्क्स सर्विसेज 10% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। रियल्टी शेयरों में इस हफ्ते गिरावट का दौर देखने को मिला। प्रेस्टिज एस्टेट्स 6.8%, फीनिक्स मिल्स 6%, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 5% और ओबेरॉय रियल्टी 4.7% तक की कमजोरी के साखथ बंद हुए। इस हफ्ते एनर्जी शेयरों में भी बिकवाली देखी गई। अदाणी ग्रीन 8%,अदाणी ट्रांसमिशन 8%, ओएनजीसी (ONGC) 5% और बीपीसीएल (BPCL) 3.2% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

मेटल शेयरों की चमक भी इस हफ्ते फीकी दिखी। वेलस्पन कॉर्प 11%, जेएस डब्लू स्टील 4%, सेल (SAIL) 3.3% और हिंदुस्तान कॉपर 3% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। आईटी शेयरों में इस हफ्ते तेजी देखने को मिली। बेहतर नतीजों से एचसीएल टेक में 5% तक की तेजी देखी गई। वहीं परसिस्टेंट सिस्टम 4.3%, कोफोर्ज 4% और इंफोसिस 2% तक बढ़ कर बंद हुआ। इस हफ्ते चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखी गई। फेडरल बैंक 6.5%, ऐक्सिस बैंक 6.1%, आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक 3% और एयू स्मॉल बैंक 2% तक चढ़ कर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"