वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में बढ़िया रिबाउंड यानी उछाल देखने को मिला। सुस्त शुरुआत के बाद डाओ में तेजी देखने को मिली। डाओ नीचे से 350 अंक सुधरकर 150 अंक ऊपर बंद हुआ।
IT सेक्टर में तेजी से नैस्डैक में 1.3% तक का उछाल दिखा। डेट समझौते को मंजूरी से बाजार में राहत दिखी। यूरोप के बाजारों में 1-1.25% तक की तेजी रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
सेंसेक्स ने 62,380 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,720 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,478 का निचला स्तर जबकि 18,574 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,812 का निचला स्तर तो 44,088 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.19% या 118 अंक चढ़ कर 62,547 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.25% या 46 अंक चढ़ कर 18,534 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.34% या 148 अंक चढ़ कर 43,938 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 60 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 170 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 130 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 3.54%,हीरो मोटोकॉर्प 3.29% अपोलो हॉस्पिटल्स 3.18% और टाटा स्टील 1.93% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल शेयरों में बढ़ोतरी के पीछे बाजार के दौरान आई खबर रही जिसमें चीन की ओर से अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए प्रॉपर्टी मार्केट को पैकेज दिए जाने की बात कही गई है। मई महीने के दमदार ऑटो बिक्री के आंकड़ों से हीरो मोटो कॉर्प में तेजी देखने को मिली। अपोलो हॉस्पिटल्स मार्च 2022 के बाद इंट्राडे में 5000 रुपये प्रति शेयर के ऊपर निकला।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 1.89%, इन्फोसिस 1.55%, बीपीसीएल (BPCL) 1.23% और एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में केडीडीएल (KDDL) 17.93%, रोसेल इंडिया 13.34%, ग्रेफाइट इंडिया 11.89% और एचईजी (HEG) 9.67% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें जेके लक्ष्मी सीमेंट 7.78%, नायका 7.61%, आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 6.34% और साएंट 6.34% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। गिरावट वाले शेयरों में महानगर गैस 2.92%, अदाणी टोटल गैस 2.87%, गुजरात गैस 2.71% और सुंदरम फास्टनर्स 2.19% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 2 जून 2023)
Add comment