आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने आज निफ्टी फ्यूचर के लिए 6,170 और 6,200 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही सीमेंस (Siemens) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है।
आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6,200 के स्तर के ऊपर बने रहने में कामयाब होता है तो सकारात्मक चाल इसे 6,230-6,250 की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर यदि यह 6,170 के स्तर के नीचे अटक जाता है तो बिकवाली के दबाव में यह 6,130-6,100 की ओर फिसल सकता है। पुट ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,000 पुट पर और फिर 6,100 पुट पर हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,300 कॉल पर और फिर 6,400 कॉल पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज बैंक निफ्टी के लिए 11,000 के स्तर पर मजबूत समर्थन है। यदि यह इन स्तरों के ऊपर बने रहने में नाकामयाब रहता है तो बिकवाली का दबाव इसे 10,800 की ओर धकेल सकता है। यदि यह 11,150 के ऊपर टिकता है तो यह 11,350 की ओर बढ़ सकता है।
सीमेंस खरीदें
कारोबारी इसे 655 के लक्ष्य के साथ 622-628 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 610 रखें।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खरीदें
कारोबारी इसे 133 के लक्ष्य के साथ 124-126 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 121 रखें। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2014)
Add comment