आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने आज निफ्टी फ्यूचर के लिए 6,020 और 6,080 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही इन्होंने एमऐंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Financial Services) और पीएफसी (PFC) के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है।
आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6,080 के स्तर के ऊपर बने रहने में कामयाब होता है तो सकारात्मक चाल इसे 6,120-6,150 की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर यदि यह 6,020 के स्तर के नीचे अटक जाता है तो बिकवाली के दबाव की वजह से यह 5,980-5,950 की ओर फिसल सकता है।
फरवरी सीरीज के कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,200 कॉल पर और फिर 6,100 कॉल पर हैं। पुट ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,000 पुट पर और फिर 5,900 पुट पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज बैंक निफ्टी यदि 10,300 के ऊपर बना रहता है तो वापस-उछाल की वजह से यह 10,500 की ओर बढ़ सकता है। इसे 10,000 पर महत्वपूर्ण समर्थन मिल रहा है।
एमऐंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज खरीदें
कारोबारी इसे 270 के लक्ष्य के साथ 256-259 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 251 रखें।
पीएफसी खरीदें
कारोबारी इसे 155 के लक्ष्य के साथ 144-146 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 140 रखें। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2014)
Add comment