भारतीय शेयर बाजार मजबूत नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) को 6100 के आसपास बाधा का सामना करना पड़ेगा।
मेरा कहना है कि नीतिगत ब्याज दरों को लेकर कल आरबीआई क्या कदम उठाता है? इस पर भी बाजार की नजर लगी हुई है। मुझे नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना लग रही है। अगले हफ्ते सितंबर वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि अगस्त निफ्टी का निपटान 6000-6150 के दायरे में हो सकता है। कारोबारियों को मेरी राय है कि जिन्होंने निचले स्तरों पर सौदे किये हैं, वे मुनाफावसूली कर सकते हैं।
क्षेत्रों के लिहाज से अभी खास नजर नहीं आ रहा है, हालाँकि आरबीआई के कदम के बाद बैंक में नयी चाल नजर आ सकती है। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो आरईसी के शेयर को 202 रुपये के आसपास बिकवाली कर सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 210 रुपये का रखें, जबकि इसका 1-2 हफ्तों की अवधि का लक्ष्य भाव 170-175 रुपये है। सुनील मिंगलानी, तकनीकी विश्लेषक (Sunil Minglani, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 19 सितंबर 2013)
Add comment