भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5800-5900 का रह सकता है।
निफ्टी को 5800 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है, जबकि इसको 5940 के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ेगा। मेरा कहना है कि अगर निफ्टी के 5800 के नीचे जाता है, तो यह 5600 और 5500 तक गिर सकता है। इसके विपरित निफ्टी 6040 और 6050 के स्तरों पर 1-2 दिनों तक यह टिका रहता है, तो यह 6250 और 6300 तक चढ़ सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से दवा, आईटी और एफएमसीजी ठीक लग रहे है, जबकि बैंक, इन्फ्रा और तेल-गैस में कमजोर दिख रहे हैं। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक के शेयर को 1035 रुपये के आसपास बिकवाली कर सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 1100 रुपये का रखें, जबकि इसका 1-2 हफ्तों की अवधि का लक्ष्य भाव 950 रुपये है। सेसा गोवा के शेयर को 185-186 रुपये के दायरे में खरीदें। इसमें घाटा काटने का स्तर 181-182 रुपये का रखें, जबकि इसका 1-2 हफ्तों की अवधि का लक्ष्य भाव 198-205 रुपये है। सुनील मिंगलानी, तकनीकी विश्लेषक (Sunil Minglani, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 27 सितंबर 2013)
Add comment