भारतीय शेयर बाजार कमजोर नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5200-5360 के बीच रहेगा।
मेरा कहना है कि अभी चार्ट पर निफ्टी 5350-5400 के दायरे से ऊपर जाने के संकेत नजर नहीं आ रहे है। आने वाले दिनों में निफ्टी 5000 के स्तर तक जा सकता है। आज अगस्त वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि अगस्त निफ्टी का निपटान 5200 के आसपास हो सकता है। कारोबारियों को मेरी राय है कि जिन्होंने कल निचले स्तरों पर सौदे किये हैं, वे मुनाफावसूली कर सकते हैं। इसके अलावा एक-दिनी सौदों से अभी दूर रहना ठीक है। ज्यादा जोखिम ले सकने वाले कारोबारी अपने सभी निफ्टी के सौदों को 5500 के घाटा काटने स्तर के साथ होल्ड यानी रख सकते है।
क्षेत्रों के लिहाज से सभी कमजोर नजर आ रहे है। निवेशकों को सलाह है कि मौजूदा समय में घरेलू बाजार से दूर रहने की रणनीति अपनायें। सुनील मिंगलानी, तकनीकी विश्लेषक (Sunil Minglani, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 29 अगस्त 2013)
Add comment