बाजार में तेजी जारी, समर्थन स्तरों के आसपास बनायें खरीदारी की रणनीति : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (25 सितंबर) को बेंचमार्क सूचकांक में निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली थी। निफ्टी 64 अंक जोड़ कर, जबकि सेंसेक्स 256 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।