बाजार के लिए 25620 का स्तर पार करना बहुत सकारात्मक होगा : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (19 सितंबर) को बाजार ऊपर खुले और बिना मशक्कत के 25600 के स्तर पर पहुँच गये। हालाँकि ये इन स्तरों पर बने रहने में नाकाम रहे और इसकी वजह से तीव्र गिरावट आयी। बाजार बहुत कम समय में ऊपरी स्तरों से फिसल कर 25350 के स्तर पर आ गये, जो चिंताजनक है।