जोमैटो (Zomato) के शेयर भाव में आयी फिर उछाल, जेपी मॉर्गन ने बढ़ाया लक्ष्य
घर-घर भोजन पहुँचाने की सेवाएँ (फूड सर्विस) देने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
घर-घर भोजन पहुँचाने की सेवाएँ (फूड सर्विस) देने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (05 सितंबर) को गैपअप शुरुआत के बाद निफ्टी धीरे-धीरे नीचे आया और 54 अंकों को हल्की गिरावट के साथ 25145 के स्तरों पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार में साप्ताहिक निप्टान के दिन गुरुवार (05 सितंबर) को बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल सकता है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 13.50 अंकों की तेजी दिखायी दे रहा है और ये 0.05% जोड़ कर 25,361.50 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (04 सितंबर) को कमजोर वैश्विक रुझान की वजह से बेंचमार्क सूचकांक बड़े नुकसान के साथ नीचे खुले थे। मगर कारोबारी सत्र की समाप्ति तक निफ्टी 81 अंक टूट कर, जबकि सेंसेक्स 203 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (04 सितंबर) को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी में गैप डाउन शुरुआत हुई। हालाँकि सूचकांक ने धीरे-धीरे वापसी की और ये 81 अंकों के हल्के नुकसान के साथ 25199 के स्तर पर बंद हुआ।