बाजार में सकारात्मक गति जारी, स्तरों को देख कर सौदे लें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक पिछले हफ्ते (26-30 अगस्त) को बेंचमार्क सूचकांक ने 25268/82637 के स्तर पर नया उच्च स्तर बनाया। मजबूत ऊपर की चाल के बाद निफ्टी 1.66% जोड़ कर, जबकि सेंसेक्स 1280 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।