सीमेंट बनाने वाली कंपनी रैम्को सीमेंट ने शुक्रवार को एक्सचेंज को जानकारी दी कि आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के कोलीमिगुंडला सीमेंट इकाई के अपग्रेडेशन का काम पूरा हो गया है।
इस इकाई के अपग्रेडेशन का मुख्य उद्देश्य पाइरो प्रोसेसिंग सिस्टम में सुधार लाना था। यह प्रक्रिया सीमेंट उत्पादन कारोबार में काफी महत्वपूर्ण और मायने रखती है। इस इकाई के अपग्रेडेशन से क्षमता विस्तार देखने को मिलेगा। इससे सालाना क्षमता बढ़कर 31.5 लाख मीट्रिक टन हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक इसके साथ ही कंपनी को आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी एपीसीबी (APCB) से इकाई के संचालन के लिए भी मंजूरी मिल गई है। आपको बता दें कि कोलीमिगुंडला सीमेंट इकाई कंपनी की पांचवीं इंटीग्रेटेड इकाई है। इस इकाई में क्लिंकर बनाने की पहली बार शुरुआत अप्रैल 2022 में की गई जिसकी क्षमता 2.5 एमटीपीए (MTPA) थी। वहीं सीमेंट ग्राइडिंग की सुविधा को सितंबर 2022 में शुरू की गई थी। इस प्रोजेक्ट की लागत 3000 करोड़ रुपये है। इस इकाई में उत्पादित सीमेंट की बिक्री आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तरी तमिलनाडु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में की जाती है। शुक्रवार को रैम्को सीमेंट का शेयर बीएसई पर 0.15% गिर कर 1021 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2023)
Add comment