टाटा मोटर्स रविवार यानी 10 दिसंबर को सीवी (CV) यानी कमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
कंपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से करेगी। कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लागत खर्चों में वृद्धि के कारण लिया गया है। कीमतों में बढ़ोतरी कमर्शियल गाड़ियों के सभी रेंज पर लागू होगा। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है। टाटा मोटर्स कई रेंज में पैसेंजर गाड़ियों की भी बिक्री करती है जिसमें हैचबैक टियागो से लेकर प्रीमियम एसयूवी सफारी भी शामिल है। इन गाड़ियों की कीमत 5.6 लाख रुपये से लेकर 25.94 लाख रुपये तक है। हालाकि कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार की जानकारी एक्सचेंज के जरिए पहले दे दी थी। गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की दौड़ में मारुति सुजुकी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा होंडा और ऑडी शामिल हैं, जिन्होंने जनवरी में कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर 1.03% गिर कर 714.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2023)
Add comment