एयरलाइन्स कंपनी स्पाइसजेट के बोर्ड ने 12 दिसंबर को हुए बोर्ड बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी फंड जुटाने के लिए शेयर और वॉरेट जारी करेगी। कंपनी की शेयर और वॉरंट के जरिए 2254 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। फिलहाल कंपनी के प्रोमोटर अजय सिंह का कंपनी में 56.5 फीPublishingसदी हिस्सा है। इसमें से 37.9 फीसदी हिस्सा अलग-अलग लेंडर्स के पास गिरवी है। कंपनी 13 करोड़ कंवर्टिबल वॉरंट्स जारी करेगी। इसके अलावा 32 करोड़ इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे। इक्विटी और वॉरंट 50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए जाएंगे। कंपनी 64 अलॉटी को कंवर्टिबल वॉरंट्स जारी करेगी। इसमें प्रभुदास लीलाधर एडवाइजरी सर्विसेज, एलकेपी फाइनेंस, मार्टिना डेवलपर्स और फिनकॉन शामिल हैं। इश्यू प्राइस सेयर के 11 दिसंबर के बाजार बंद होने के बाद के भाव से 18.4 फीसदी कम है। वहीं कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। तिमाही आधार पर कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 198 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 449 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वहीं आय 2003 करोड़ रुपये से घटकर 1429 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। कंपनी के बोर्ड नतीजे और घाटे में आने के बाद शेयर 4.18% गिर कर 58.04 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2023)
Add comment