टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने देशभर में 500 से ज्यादा फास्ट और अल्ट्रा फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए करार किया है।
आईओसी (IOC) के साथ यह करार टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड यानी टीपीईवीसीएसएल (TPEVCSL) ने किया है। TPEVCSL ने आईओसी (IOC) के साथ एमओयू (MoU) यानी समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। करार के तहत टाटा पावर देशभर में आईओसी के रिटेल आउटलेट्स पर ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। टाटा पावर का शेयर बीएसई पर 3% चढ़ कर 330 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। टाटा पावर की ओर से लगाए जाने वाले चार्जिंग प्वाइंट्स देश के बड़े शहरों जैसे मुंबई , दिल्ली, कोलकाता, बंगलुरू, अहमदाबाद, पुणे और कोच्चि शामिल है। इसके साथ ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, गुंटूर-चेन्नई हाइवे, स्वर्णिम चतुर्भुज और सलेम-कोच्चि हाइवे पर भी चार्जिंग प्वाइंट्स लगाए जाएंगे। टाटा पावर के ईवी के हेड ऑफ बिज़नेस डेवलपमेंट वीरेंद्र गोयल ने कहा कि आईओसी की विस्तृत मौजूदगी का फायदा टाटा पावर को मिलेगा। ईवी का इस्तेमाल करने वालों के लिए दोहरा फायदा है। ग्राहकों को टाटा पावर के EZ चार्ज ऐप के साथ आईओसी के ई-चार्ज ऐप का फायदा मिलेगा। आईओसी का 2024 तक 10,000 EV चार्जिंग स्टेशन मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। टाटा पावर का शेयर 0.81% गिर कर 330.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि टाटा पावर का मार्केट कैप हाल ही में 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है।
(शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2023)
Add comment