ग्रैन्यूल्स इंडिया के दवा की अर्जी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी मिली है।
कंपनी को पैंटोप्राजोल सोडियम डिलेड रिलीज (Pantoprazole Sodium Delayed-Release टैबलेट की अर्जी को मंजूरी मिली है। यह दवा 20 और 40 मिलीग्राम दो क्षमता में मौजूद है। यह दवा कंपनी को कुल 64 दवाओं की अर्जी को मंजूरी मिल चुकी है जिसमें 62 दवाओं के लिए अंतिम मंजूरी मिली है, वहीं 2 दवाओं के लिए शुरुआती मंजूरी मिली है।
इस दवा का इस्तेमाल जीईआरडी (GERD) यानी गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज के इलाज में किया जाता है। आपको बता दें कि ऐसी स्थिति में GERD तब होता है जब मांसपेशी के ठीक तरीके से काम नहीं करने पर पेट में बहुत अधिक दबाव होता है,जिससे पेट की सामग्री आपके आहार नाल इसोफ़ेगस में वापस जा सकती है। यह दवा रेफरेंस लिस्टेड ड्रग Protonix डिलेड रिलीज टैबलेट के समान है। इस दवा का उत्पादन Wyeth Pharmaceuticals LLC करती है। इस दवा का इस्तेमाल Zollinger-Ellison (ZE) Syndrome सिंड्रोम के इलाज के लिए भी किया जाता है। इस दवा की अमेरिका में सालाना बिक्री 23.3 करोड़ डॉलर है। दुनिया की चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो पूरे वैल्यू चेन का उत्पादन करती है। कंपनी API यानी एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रेडिएंट्स, PFI यानी फार्मास्यूटिकल्स फॉर्मूलेशन इंटरमीडिएट्स यानी और FD यानी फिनिश्ड डोजेज भी बनाती है। कंपनी के उत्पाद 80 से ज्यादा देशों में 300 से ज्यादा ग्राहक हैं जिन्हें कंपनी उनकी मांग के मुताबिक सामानों की आपूर्ति करता है। कंपनी के भारत अमेरिका और इंग्लैंड में ऑफिस हैं। कंपनी के 7 मैन्युफैक्चरिंग इकाई हैं जिसमें से 6 भारत में है और एक अमेरिका में है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.90% 385.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2023)
Add comment