आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज ओडिशा में बैटरी फॉयल की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इकाई लगाएगी।
कंपनी इस नई इकाई पर 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी नई इकाई को ओडिशा के संबलपुर में लगाएगी। इस इकाई से बेहतरीन क्वालिटी के फॉयल का उत्पादन करेगी जिसका इस्तेमाल रिचार्जेबल बैटरी में किया जाता है। कंपनी को उम्मीद है कि नई इकाई 2025 से शुरू हो जाएगा। इस इकाई में निवेश की जाने वाली रकम कंपनी आंतरिक स्रोत से जुटाएगी। शुरुआत में इस इकाई से 25000 टन फॉयल का उत्पादन होगा। कंपनी के मुताबिक तेजी से बढ़ते EV यानी बिजली से चलने वाली गाड़ियों के बढ़ते बाजार और एनर्जी स्टोरेस सिस्टम की बढ़ती मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है।
हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा कि कंपनी को अभी से वैश्विक स्तर पर ग्राहकों से मांग शुरू हो गई है और इसके लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। कंपनी के मुताबिक 2030 तक भारत में बैटरी ग्रेड एल्युमिनियम फॉयल की मांग बढ़कर 40,000 टन के करीब होने का अनुमान है। इसकी वजह एडवांस्ड सेल मैन्युफैक्चरिंग के लिए तेजी से बढ़ रहे गीगा फैक्टरीज में वृद्धि है। आपको बता दें कि सेल बनाने वाली कंपनियां हाई परफॉर्मेंस एल्युमिनियम फॉयल्स का इस्तेमाल कैथोड मटीरियल के लिए करेंट कलेक्टर का काम करते हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2196 करोड़ रुपये था वहीं कंसोलिडिटेड आय 3.7% की गिरावट के साथ 54,169 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.22% चढ़ कर 534 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2023)
Add comment