महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) की एक सोलर प्रोजेक्ट्स डेवलपर को खरीदने की योजना है।
कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के लिए सोलर प्रोजेक्ट डेवलपर को 288 करोड़ रुपये में खरीदेगी। बाद में इस असेट्स को इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट को ट्रांसफर किया जाएगा। इस इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में ग्रुप सहित कनाडा की एक पेंशन फंड शामिल है। कंपनी के बोर्ड ने Emergent Solren के 58.64 इक्विटी शेयर के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। आपको बता दें कि Emergent Solren महिंद्रा होल्डिंग लिमिटेड की एक सब्सिडियरी कंपनी है। इस अधिग्रहण के बाद महिंद्रा होल्डिंग लिमिटेड की Emergent Solren में हिस्सेदारी घटकर शून्य हो जाएगी। इस अधिग्रहण के बाद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की ESPL में हिस्सेदारी
60.01% हो जाएगी।
आपको बता दें कि Emergent Solren रिन्युएबल सोलर प्रोजेक्ट्स विकसित करने के साथ ऑपरेट भी करती है। कंपनी के पास फिलहाल क्षमता 360 मेगावाट की है। अधिग्रहण के बाद इसे सस्टेनेबल एनर्जी इन्फ्रा ट्र्स्ट (SEIT) को बेचा जाएगा। आपको बता दें कि यह महिंद्रा ग्रुप की कनाडा की ओंटारियो टीचर्च पेंशन प्लान का संयुक्त उपक्रम है। सितंबर 2022 में कंपनी ने एक्सचेंज के जरिए जानकारी दी थी कि महिंद्रा होल्डिंग अपने कुछ असेट एक नई कंपनी में ट्रांसफर करेगी जिसे बाद में InvIT में ट्रांसफर किया जाएगा। कंपनी का शेयर 2023 में अब तक 30% से ज्यादा चढ़ चुका है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 2.33% चढ़ कर 1703.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2023)
Add comment