जायडस लाइफसाइंसेज ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है।
कंपनी को यह मंजूरी कैंसर के इलाज में होने वाली दवा साइक्लोफॉस्फामाइड कैप्सूल के लिए मिली है। यह दवा 25 मिली ग्राम और 50 मिली ग्राम क्षमता में मौजूद है। इस दवा का निर्माण ग्रुप के फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग इकाई में किया जाएगा। यह इकाई अहमदाबाद के विशेष आर्थिक क्षेत्र यानी एसईजेड (SEZ) में स्थित है। साइक्लोफॉस्फामाइड का इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए किए जाने वाले केमोथेरैपी के दौरान किया जाता है।
इस दवा के इस्तेमाल से कैंसर सेल्स की वृद्धि धीमी हो जाती है। इस दवा का इस्तेमाल लिम्फोमा, माइलोमा, ल्यूकेमिया यानी ब्लड कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओवेरियन कैंसर के इलाज में किया जाता है। इस दवा का अमेरिका में सालाना कारोबार 60 लाख डॉलर है। फिलहाल कंपनी के पास 383 दवाओं की मंजूरी यूएसएफडीए से मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक 448 दवाओं के लिए लिए आवेदन दे रखी है। कंपनी 2003-04 से दवाओं के लिए अर्जी दे रही है। कंपनी का शेयर गुरुवार को बीएसई (BSE) 0.69% चढ़ कर 646.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2023)
Add comment