दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज को नई दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से मिली है। कंपनी को Darunavir दवा के 600 मिलीग्राम और 800 मिलीग्राम क्षमता के लिए अंतिम मंजूरी मिली है।
वहीं 75 मिलीग्राम और 150 मिलीग्राम की दवा के लिए शुरुआती मंजूरी मिली है। यह दवा रेफरेंस लिस्टेड ड्रग Prezista के समान है। Darunavir दवा एक प्रोटिएज इंहिबिटर एंटीवायरल मेडिसीन है जो एचआईवी (HIV-1) यानी ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस की वृद्धि को शरीर में होने से रोकता है। वयस्क लोगों में HIV-1 के इन्फेक्शन के इलाज में इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं इस दवा का इस्तेमाल 3 और इससे ज्यादा के उम्र के बच्चों के इलाज के लिए भी किया जाता है। इस दवा के इस्तेमाल के दौरान इसका ख्याल रखा जाना जरूरी है कि इसे Ritonavir या कोई दूसरे एंटीरेट्रोवायरल दवा के साथ ही दया जाए। इस दवा का उत्पादन अहमदाबाद स्थित कंपनी के ग्रुप फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग इकाई में किया जाएगा। इस दवा का अमेरिका में सालाना कारोबार 27.5 करोड़ डॉलर है। कंपनी के पास फिलहाल 383 दवाओं की मंजूरी है। कंपनी अब तक 440 दवाओं के लिए आवेदन दे चुकी है। कंपनी ने 2003-04 से दवाओं के लिए आवेदन देना शुरू किया है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.38% चढ़ कर 645.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2023)
Add comment