स्ट्राइड्स फार्मा की सहोयगी कंपनी स्टेलिस बायोफार्मा (Stelis) और सिंजीन (Syngene) को लेकर कंपनी ने एक्सचेंज को अपडेट दिया है।
आपको बता दें यह अपडेट स्टेलिस की बंगलुरू स्थित इकाई -3 को ट्रांसफर करने को लेकर है। इस इकाई को सिंजीन को ट्रांसफर किए जाने को लेकर 4 जुलाई को करार का ऐलान किया था। यह कार ग्रॉस आधार पर 617 करोड़ रुपये में हुआ था। हालाकि कुछ चुनिंदा एडजस्टमेंट के बाद कुल रकम 563.2 cr मिलना तय हुआ था। इस करार के तहत 1 दिसंबर को स्टेलिस बायोफार्मा को 395 करोड़ रुपये मिले थे। करार के तहत मिलने वाली तय रकम में से बाकी 22 दिसंबर को स्टेलिस को 158.2 करोड़ रुपये और मिले। इस तरह कंपनी को इकाई ट्रांसफर के तहत मिलने वाली रकम में अब तक 553.2 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। सिंजीन ने स्टेलिस बायोफार्मा के 10 करोड़ रुपये की रकम रोक रखी है। कंपनी का कहना है कि कुछ अतिरिक्त शर्तों को पूरा होने के बाद ही ये रकम कंपनी को ट्रांसफर करेगी। शुक्रवार को स्ट्राइड्स फार्मा का शेयर 5.64% चढ़ कर 635.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं सिंजीन इंटरनेशनल का शेयर 3.32% चढ़ कर 705.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2023)
Add comment