एलऐंडटी फाइनेंस ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 10.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 501.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 553.9 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में भी 12.5% की वृद्धि दर्ज हुई है। एनआईआई 1765.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1986.7 करोड़ रुपये हो गया है। एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का तिमाही आधार पर सकल एनपीए (NPA) 2.95% से घटकर 2.84% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.64% से घटकर 0.62% पर आ गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 10.93% से बढ़कर 11.25% के स्तर पर पहुंच गया है। रिटर्न ऑन एसेट 1.9% से बढ़कर 2.9% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी भी 9.37% से बढ़कर 9.53% हो गया है। बोर्ड ने 2.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। 30 अप्रैल को कंपनी का शेयर 1.30% गिर कर 166.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि कंपनी का नाम हाल ही में L&T फाइनेंस होल्डिंग्स से बदलकर L&T फाइनेंस लिमिटेड हो गया है। यह एक नामी एनबीएफसी है जो इंफ्रा की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो ग्रुप की है।
(शेयर मंथन, 01 मई, 2024)
Add comment