अजंता फार्मा के बोर्ड ने बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बोर्ड बायबैक पर 285 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बायबैक का भाव 2770 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
बायबैक मौजूदा भाव से 25% प्रीमियम पर करेगी। कंपनी ने 30 मई 2024 को बायबैक के लिए रिकॉर्ड तारीख तय की है। आपको बता दें कि कंपनी 2020 से अब तक चार बायबैक कर चुकी है। बायबैक के तहत 10.28 लाख शेयरों को कंपनी खरीदेगी। यह कंपनी के 0.82% इक्विटी के बराबर है। कंपनी ने 2020 में 135 करोड़ रुपये का बायबैक किया था। वहीं 2021 में 285 करोड़ और 2023 में 315 करोड़ रुपये का बायबैक किया था। कंपनी यह बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए कर रही है। टेंडर रूट का मतलब कंपनी एक तय प्राइस पर शेयरों को खरीदेगी। हालाकि कंपनी ने बायबैक की टाइमलाइन का ऐलान नहीं किया है। इसके साथ ही कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 65.7% बढ़कर 202.7 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय 19.5% की वृद्धि के साथ 1954.1 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कामकाजी मुनाफा 86.5% बढ़कर 278.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 16.9% से बढ़कर 26.4% के स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को शेयर 0.4% बढ़कर 2225 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। पिछले 12 महीने में शेयर 73% बढ़ा है।
(शेयर मंथन, 02 मई, 2024)
Add comment