फेडरल बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक का मुनाफा 0.4% बढ़ा है। बैंक का मुनाफा 903 करोड़ रुपये से बढ़कर 906 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं बैंक के शुद्ध ब्याज आय यानी एनआईआई (NII) में % की बढ़ोतरी हुई है। शुद्ध ब्याज आय में 15% की बढ़ोतरी हुई है। शुद्ध ब्याज आय 1909 करोड़ रुपये से बढ़कर 2195 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर सकल एनपीए (NPA) 2.29% से घटकर 2.13% हो गया है, जबकि शुद्ध एनपीए 0.64% से घटकर 0.60% के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक ने 1.20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। सालाना आधार पर प्रोविजन 117 करोड़ रुपये से घटकर माइनस 95 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 91 करोड़ रुपये से घटकर माइनस 95 करोड़ रहा है। चौथी तिमाही में स्लिपेजेज यानी नए एनपीए घटकर 496 करोड़ रुपये से घटकर 371 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 3.36% से घटकर 3.21% हो गया है। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 71.08% रहा है। बैंका कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.13% दर्ज हुआ है। वित्त वर्ष 2024 में बैंक की कुल आय 19134 करोड़ रुपये से बढ़कर 25268 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 3011 करोड़ रुपये से बढ़कर 3721 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। बैंक का शेयर 3.32% चढ़ कर 168 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 02 मई 2024)
Add comment