आईटी की दिग्गज कंपनी कोफोर्ज ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 9.7% की गिरावट देखने को मिली है।
मुनाफा 256.1 करोड़ रुपये से गिरकर 231.3 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 1.5% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। आय 2323.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 2358.5 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। डॉलर आय में भी 1.7% की हल्की बढ़त देखने को मिली है। डॉलर आय 28.19 करोड़ से बढ़कर 28.68 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के EBIT में 4.1% की गिरावट देखने को मिली है। EBIT 314 करोड़ रुपये से घटकर 301.1 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्जिन में थोड़ी गिरावट देखी गई है और यह 13.5% से घटकर 12.8% के स्तर पर आ गया है। कंपनी ने 19 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड की रिकॉर्ड तारीख 15 मई रखी गई है। सीसी आय में 1.9% की वृद्धि देखी गई है। चौथी तिमाही में एट्रिशन दर 11.5% पर रहा है। बोर्ड ने सिगनिटी टेक में 54% हिस्सा खरीद को मंजूरी दी है। यह हिस्सा खरीद 1415 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा। कंपनी का शेयर 10.09%) गिर कर 4482.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 3 मई 2024)
Add comment