सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया ने कल चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 26% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कोल इंडिया का मुनाफा 6875 करोड़ रुपये से बढ़कर 8682 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं कंपनी की आय में 2% की मामूली गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की आय 38,152 करोड़ रुपये से घटकर 37,410 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 21% की वृद्धि देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 9333 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,337 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। मार्जिन के मोर्चे पर भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मार्जिन 24.5% से बढ़कर 30.3% के स्तर पर पहुंच गया है। एफएसए रियलाइजेशन में 1% की गिरावट देखने को मिली है। एफएसए (FSA) रियलाइजेशन 1550 रुपये से घटकर 1535 रुपये पर आ गया है। वहीं ई-ऑक्शन के जरिए बिक्री में 44% की गिरावट आई है। कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है।
दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने कोल इंडिया पर लक्ष्य बढ़ा दिया है। जेफरीज ने खरीदारी की राय बरकरार रखते हुए लक्ष्य 520 रुपये कर दिया है। वहीं सीएलएसए (CLSA) ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और लक्ष्य 480 रुपये का कर दिया है। इसके अलावा सिटी ने न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन लक्ष्य बढ़ाकर 460 रुपये कर दी है। मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है और 465 रुपये का लक्ष्य दिया है। कोल इंडिया का शेयर पिछले 5 दिनों में 2%, 1 महीने में 1.5% और 6 महीनों में 45% का उछाल दर्ज किया है। कोल इंडिया का शेयर 4.56% चढ़ कर 474.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 3 मई 2023)
Add comment