इंडियन बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इंडियन बैंक का मुनाफा 55.2% बढ़ा है। इंडियन बैंक का मुनाफा 1447.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 2247 करोड़ रुपये हो गया है।
ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 9.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली। एनआईआई 5508.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 6015.4 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 4.47% से घटकर 3.95% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए में गिरावट देखने को मिली है और यह 0.53% से घटकर 0.43% दर्ज हुआ है। कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। फी से होने वाली आय में 6% की बढ़ोतरी हुई है और यह 914 करोड़ रुपये से बढ़कर 970 करोड़ रुपये हो गया है। स्लिपेजेज रेश्यो 1.11% पर बरकरार है। पिछली तिमाही में 1238 करोड़ के नए एनपीए हुए थे। बैंक के मैनेजमेंट का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में 500 करोड़ रुपये के एनपीए को एआरसी को बेचने की योजना है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में बेचे गए बैड लोन यानी एनपीए करीब 450 करोड़ रुपये का था। कंपनी का शेयर 0.57% चढ़ कर 266.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 7 मई 2024)
Add comment