शेयर मंथन में खोजें

ल्यूपिन का चौथी तिमाही में मुनाफा 52% बढ़ा

फार्मा की दिग्गज कंपनी ल्यूपिन ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 52% बढ़ा है। मुनाफा 236 करोड़ रुपये से बढ़कर 359 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं कंपनी की आय में 12% की वृद्धि देखने को मिली है। आय 4430 करोड़ रुपये से बढ़कर 4961 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 72.5% का बड़ा उछाल देखने को मिला है। कामकाजी मुनाफा 578 करोड़ रुपये से बढ़कर 997 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन के मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मार्जिन 13% से बढ़कर 20.1% हो गया है। हालाकि आय में कमी को मार्जिन में सुधार के जरिए भरपाई हुई है। वहीं टैक्स पर ज्यादा खर्च का असर मुनाफा पर दिखा है। खर्च 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 129 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कर्ज 4216 करोड़ रुपये से घटकर 2670 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। हालाकि मैनेजमेंट वित्त वर्ष 2025 के लिए बेहतर वृद्धि को लेकर आश्वस्त है। अमेरिकी कारोबार से आय में 23% की वृद्धि हुई है। वहीं भारतीय कारोबार से आय में 8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एपीआई (API) कारोबार से आय में 20% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं यूरोपियन कारोबार से आय 24% बढ़ी है। कंपनी ने 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी की व्यक्तिगत खर्च कुल बिक्री का 18.4% रहा है जो करीब 900.2 करोड़ रुपये रहा है। पिछली तिमाही में यह रकम 889.2 करोड़ रुपये था। मैन्युफैक्चरिंग लागत कुल बिक्री का 30.4% रहा है जो करीब 1490 करोड़ रुपये रहा। ल्यूपिन का शेयर 4.11% गिर कर 1610.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 7 मई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"