बजाज कंज्यूमर केयर ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 12.1% गिरा है। मुनाफा 40.5 करोड़ रुपये से घटकर 35.6 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं कंपनी की आय में 3.8% की गिरावट देखने को मिली है। आय 249.4 करोड़ रुपये से घटकर 240 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 16.5% का नुकसान देखने को मिला है। कामकाजी मुनाफा 41.68 करोड़ रुपये से घटकर 34.8 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 16.71% से घटकर 14.51% के स्तर पर आ गया है। कंपनी के बोर्ड की हुई आज बैठक में बायबैक प्रस्ताव पर भी फैसला लिया गया है। कंपनी ने बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी 57.41 लाख शेयरों का बायबैक करेगी। कंपनी का यह बायबैक टेंडर रूट के जरिए किया जाएगा। बायबैक के तहत 4.02% शेयर खरीदे जाएंगे। बोर्ड ने बायबैक के लिए 290 रुपये प्रति शेयर के भाव को मंजूरी दी है। कंपनी की ओर से बायबैक के लिए तय किया गया भाव बुधवार की क्लोजिंग भाव से 11.30% प्रीमियम पर है। कंपनी की ओर से अधिकतम 166.49 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक होंगे। कंपनी का शेयर 1.01% चढ़ कर 260.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 8 मई 2024)
Add comment