केनरा बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। केनरा बैंक का मुनाफा 18% बढ़ा है। केनरा बैंक का मुनाफा 3175 करोड़ रुपये से बढ़कर 3757 करोड़ रुपये हो गया है।
ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 11.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली। एनआईआई 8617 करोड़ रुपये से बढ़कर 9580 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 4.39% से घटकर 4.23% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए में गिरावट देखने को मिली है और यह 1.32% से घटकर 1.27% दर्ज हुआ है। कंपनी ने 16.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। बैंक के प्रोविजन में सालाना आधार पर 5% की गिरावट देखने को मिली है। प्रोविजन 2399 करोड़ रुपये से घटकर 2280 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 8.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 89.10% रहा है। FY25 में ग्लोबल कारोबार ग्रोथ गाइडेंस 10% रहने की उम्मीद है। वैश्विक कारोबार ग्रोथ गाइडेंस 11.31% से घटकर 10% संभव है। वहीं FY25 में ग्लोबल डिपॉजिट ग्रोथ गाइडेंस 9% रहने की उम्मीद है, जबकि ग्लोबल NIM ग्रोथ गाइडेंस 2.90% संभव है। कंपनी का शेयर 2.19% गिर कर 545.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 9 मई 2024)
Add comment