एसबीआई (SBI) यानी भारतीय स्टेट बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। एसबीआई का मुनाफा 24% बढ़ा है। एसबीआई का मुनाफा 16,695 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये हो गया है।
ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 3.1% की बढ़ोतरी देखने को मिली। एनआईआई 40,393 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,655 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 2.42% से घटकर 2.24% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए में गिरावट देखने को मिली है और यह 0.64% से घटकर 0.57% दर्ज हुआ है। कंपनी ने 13.70 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। प्रोविजन सालाना आधार पर 1278 करोड़ रुपये से बढ़कर 3294 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर प्रोविजन 1757 करोड़ रुपये से बढ़कर 3294 करोड़ रुपये हो गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन यानी NIM 3.22% से बढ़कर 3.30% के स्तर पर पहुंच गया है। नए NPA 22% घटकर 3870 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रोविजन बढ़ाने के प्रस्ताव का कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा। लोन ग्रोथ 14% से 16% की रेंज में रही है। बैंक की अन्य 13,961 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,369 करोड़ रुपये हो गया है। डिपॉजिट ग्रोथ 12% से 13% रहने की उम्मीद जताई गई है। बैंक ने पिछले 9 साल के दौरान सबसे बेहतर एसेट क्वालिटी दर्ज किया है।
(शेयर मंथन, 10 मई 2024)
Add comment