करूर वैश्य बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे सोमवार को जारी किए हैं। करूर वैश्य बैंक का मुनाफा 35% बढ़ा है।
करूर वैश्य बैंक का मुनाफा 338 करोड़ रुपये से बढ़कर 456 करोड़ रुपये हो गया है। एनआईआई (NII) में % की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनआईआई 893 करोड़ रुपये से बढ़कर 995 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 25% की वृद्धि हुई है। ऑपरेटिंग मुनाफे में 18% की बढो़तरी हुई है। कंपनी का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 1.58% से घटकर 1.40% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए में गिरावट देखने को मिली है और यह 0.42% से घटकर 0.40% दर्ज हुआ है। कंपनी ने 2.40 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। प्रोविजन सालाना आधार पर बिना बदलाव के 293 करोड़ रुपये पर बरकरार है। तिमाही आधार पर प्रोविजन 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 293 करोड़ रुपये हो गया है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने खरीदारी की राय के साथ लक्ष्य 195 रुपये से बढ़ाकर 215 रुपये कर दिया है। करूर वैश्य बैंक का शेयर 3.50% चढ़ कर 193.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 14 मई 2024)
Add comment