इन्फ्रासेक्टर की दिग्गज कंपनी पटेल इंजीनियरिंग ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 83% बढ़ा है।
सालाना आधार पर मुनाफा 77 करोड़ रुपये से बढ़कर 141 करोड़ रुपया हो गया है। वहीं कंपनी की आय में भी 11.5% की वृद्धि देखने को मिली है। आय 1205 करोड़ रुपये से बढ़कर 1343 करोड़ रुपया हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 41% का बड़ा उछाल देखने को मिला है। कामकाजी मुनाफा 168.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 238 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। मार्जिन के मोर्चे पर भी कंपनी का अच्छा प्रदर्शन रहा है। मार्जिन 14% से बढ़कर 17.7% के स्तर पर पहुंच गया है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 18,663 करोड़ रुपया रहा है। पटेल इंजीनियरिंग के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रुपेन पटेल ने कहा कि कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी ने पिछले प्रदर्शन के मुकाबले काफी बढ़िया परिणाम दर्ज किया है। कंपनी ने कारोबार के सभी सेगमेंट में अच्छी आय ग्रोथ रही है। कंपनी के हाल के प्रोजेक्ट से वित्तीय मोर्चे पर सकारात्मक प्रदर्शन करने को तैयार है। पटेल इंजीनियरिंग का शेयर 4.35% चढ़ कर 58.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 20 मई, 2024)
Add comment