टाटा मोटर्स ने गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए वित्तीय सुविधाओं का दायरा बढ़ाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। इसी कड़ी में कंपनी ने बजाज फाइनेंस के साथ करार किया है।
इस करार के तहत पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी बिजली से चलने वाली गाड़ियों के डीलर्स के साथ फाइनेंस के लिए करार किया है। टाटा मोटर्स के मुताबिक इस करार के तहत डीलर्स के लिए फाइनेंस के कई विकल्प उपलब्ध होंगे। इससे कारोबार के लिए कई सुविधाएं मिलेंगी। यह करार कंपनी की सब्सिडियरी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV) और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Tata Passenger Electric Mobility) ने बजाज फाइनेंस के साथ करार किया है। इस करार के तहत अथॉराइज्ड पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर्स के लिए वित्तीय कार्यक्रम ऑफर करेगी। अप्रैल महीने में कंपनी की कुल होलसेल बिक्री सालाना आधार पर 11.5% बढ़कर 77,521 इकाई हो गई है। टाटा मोटर्स की ईवी सब्सिडियरी टीपीईएम के तहत नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी, एक्सप्रेस-टी (फ्लीट बायर्स) और पंच ईवी शामिल है। कुल पैसेंजर बिक्री 2% बढ़कर 47,983 इकाई रही है। बजाज फाइनेंस एक एनबीएफसी कंपनी है जिसके करीब 8.36 करोड़ ग्राहक हैं। टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को 1.88% चढ़ कर 954 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं बजाज फाइनेंस का शेयर 0.12% गिर कर 6739 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 20 मई, 2024)
Add comment