सरकारी पावर उत्पादन करने वाली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) यानी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 2% की गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा 5672.3 करोड़ रुपये से घटकर 5556.4 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की स्टैंडअलोन आधार पर आय में 2.9% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 41,318 करोड़ रुपये से बढ़कर 42,532.2 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे यानी EBITDA में भी 2% की बढ़त देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 11,110 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,334.3 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का मार्जिन 26.9% से घटकर 26.7% हो गया है। कंपनी ने 3.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के इंस्टॉल्ड क्षमता में 5.1% की बढ़ोतरी हुई है। क्षमता 72,254 मेगा वाट से बढ़कर 75,958 मेगा वाट के स्तर पर पहुंच गया है। ग्रॉस यानी सकल पावर उत्पादन में 4.1% की बढ़त देखने को मिली है। पावर उत्पादन 89.7 बिलियन इकाई से बढ़कर 93.4 बिलियन इकाई हो गई है। वहीं कोयला उत्पादन में 21.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं बोर्ड ने न्यूक्लियर एनर्जी कारोबार के लिए सब्सिडियरी के गठन को मंजूरी मिली है।
(शेयर मंथन, 28 मई 2024)
Add comment