निजी क्षेत्र के बैंक कर्नाटक बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में 22.5% की गिरावट देखने को मिली है।
बैंक का मुनाफा 353.8 करोड़ रुपये से घटकर 272.2 करोड़ रुपये रह गया है। बैंक के एनआईआई (NII) यानी ब्याज से शुद्ध आय में 3% की गिरावट रही है। ब्याज से शुद्ध आय 860 करोड़ रुपये से घटकर 834.1 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक का शेयर 1.23% गिर कर 220.40 करोड़ रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। बैंक सकल एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 3.64% से घटकर 3.53% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 1.55% से बढ़कर 1.58% पर के स्तर पर आ गया है। बैंक ने 5.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। बैंक की कुल आय 2365 करोड़ रुपये से बढ़कर 2620 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने चौथी तिमाही में वेज सेटलमेंट के लिए कर्मचारियों पर एकमुश्त 152 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बैंक के कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो में सुधार हुआ है और यह 17.45% से बढ़कर 18% हो गया है। आपको बता दें कि कर्नाटक बैंक का मुख्यालय मंगलुरू है। यह 'A' क्लास शेड्यूल कमर्शियल बैंक के तौर पर काम करता है। बैंक की कुल 915 शाखाएं हैं। 1188 एटीएम के साथ 588 ई-लॉबीज/ मिनी ई लॉबीज की सुविधा भी बैंक मुहैया करा रहा है। बैंक का कारोबार 22 राज्यों के साथ 2 केंद्रशासित प्रदेशों में भी है। बैंक के ग्राहकों की संख्या 1.1 करोड़ से भी ज्यादा है। बैंक पर्सनल बैंकिंग, एग्री बैंकिंग, एनआरआई बैंकिंग और कारोबार से जु़ड़े दूसरे विकल्प भी मुहैया कराती है। इसके अलावा KBL MoneyClick के जरिए ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा भी मुहैया कराती है।
(शेयर मंथन 28 मई, 2024)
Add comment