हेल्थकेयर सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी नारायणा ह्रद्यालय ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 17.7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा 165.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 195 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 4.7% की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी की आय 1221.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1279.4 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे में भी 7% की बढ़त देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 275.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 294.5 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मार्जिन में मामूली बढ़त देखी गई है। मार्जिन 22.6% से बढ़कर 23% हो गया है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास मौजूदा निवेश 183.7 करोड़ रुपये है। कंपनी का नेट डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.06 हो गया है। कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने बोर्ड से स्पेशल रिजोल्यूशन के जरिए डेट सिक्योरिटीज जारी करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है। इसमें 1200 करोड़ रुपया का एनसीडी (NCD) भी शामिल है। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एक या दो चरणों में यह राशि जुटाएगी। आपको बता दें कि नारायणा ह्रद्यालय की स्थापना 2000 में डॉ देवी शेट्ठी ने किया था। इस कंपनी का मुख्यालय बंगलुरू में है।
(शेयर मंथन, 28 मई 2024)
Add comment