ब्रॉडकास्टर ऐंड केबल टीवी ऑपरेटर सन टीवी नेटवर्क ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 9.1% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा 380.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 414.7 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 14.4% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी की आय 840.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 961.3 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 5% की बढ़ोतरी के साथ 522.9 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 29% बढ़कर 548.34 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कुल आय 18.63% बढ़कर 1098.72 करोड़ रुपया हो गया है। जहां तक वित्त वर्ष 2024 का सवाल है तो कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 12.82% बढ़कर 1925.80 करोड़ रुपया रहा है। पिछले साल यह रकम 1706.92 करोडज़ रुपये था। वहीं वित्त वर्ष 2024 में आय 13.52% बढ़कर 4282.10 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। चौथी तिमाही में कंपनी की आय में होल्डिंग कंपनी क्रिकेट फ्रेंचाइजी (सनराइजर्स हैदराबाद और सनराइजर्स ईस्टर्न केप) की आय क्रमश 136.37 करोड़ रुपये और 659.03 करोड़ रुपये भी शामिल रही है। सन टीवी का शेयर 1.05% गिर कर 653.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 29 मई 2024)
Add comment