शिप बनाने वाली सरकारी कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड यानी सीएसएल (CSL) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
कंपनी के मुनाफे में 7 गुना की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कंपनी के मुनाफे में 558.8% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कंपनी का मुनाफा 39.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 258.9 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की आय में 114.33% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 600 करोड़ रुपये से बढ़कर 1286 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 67.1 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 288.3 करोड़ रुपया कामकाजी मुनाफा दर्ज हुआ है। कंपनी की कमाई शिपबिल्डिंग सेगमेंट से चौथी तिमाही में 453.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 985.15 करोड़ रुपये रही है। वहीं शिप रिपेयरिंग से कंपनी की कमाई 146.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 300.89 करोड़ रुपये हुई है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कमाई में दोगुने की बढ़ोतरी हुई है। आय 304.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 783 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने 2.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.69% चढ़ कर 2018.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 29 मई 2024)
(शेयर मंथन, 29 मई 2024)
Add comment