बायोटेक्नोलॉजी कंपनी बायोकॉन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (US FDA) से अच्छी खबर मिली है। बायोकॉन को फंगस की दवा के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है।
कंपनी को यह मंजूरी micafungin यानी माइकाफंजिन के लिए मिली है। आपको बता दें कि माइकाफंजिन एक इंजेक्टेबल एंटीफंगल दवा है जिसका इस्तेमाल फंगस और यीस्ट से जुड़े कई तरह के इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है। यह दवा 50 और 100 मिलीग्राम के वॉयल में उपलब्ध होगा। कंपनी को मिले इस मंजूरी के पोर्टफोलियो में और मजबूती देखने को मिलेगी। यह मजबूती वर्टिकली इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स ड्रग पोर्टफोलियो को मिलेगी। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 57% गिर कर 313 करोड़ रुपये से घटकर 136 करोड़ रुपये रह गया है। ज्यादा खर्च के कारण मुनाफे पर असर देखने को मिला है। कंपनी की आय मामूली बढ़ोतरी के साथ 3929 करोड़ रुपये से बढ़कर 3966 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का खर्च 3389 करोड़ रुपये से बढ़कर 3635 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 463 करोड़ रुपये से बढ़कर 1022 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आय 11,550 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,621 करोड़ रुपये रहा है। बायोकॉन का शेयर 0.13% चढ़ कर 309.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 03 जून 2024)
Add comment